प्रखर प्रभा और प्रीति की रश्मि
रवि से आलोकित सारा आकाश
अंतर्मन के हर आँगन में
जगमग जगमग प्रेम प्रकाश
मेरे मन का पागल पंछी
क्यूँ उड़ उड़ आये तेरे पास .
ज्ञात है मुझको अपनी सीमा
मन ही मन करता एहसास
भावों के उन्मुक्त गगन में
मधुर मिलन का करता आस
मेरे मन का पागल पंछी
क्यूँ उड़ उड़ आये तेरे पास .
तेरे जल का प्यासा सागर
तरप तरप के देखे राह
तेरी यादों के साये में
भटक भटक के भरते आह
प्रेम गगन में जब उड़ते उड़ते
थक जाये और लग जाये प्यास
मेरे मन का पागल पंछी
क्यूँ उड़ उड़ आये तेरे पास .
BHASKARANAND JHA BHASKAR